शव वाहन के लिए गिड़गिड़ाते परिजन का वीडियो वायरल

2021-04-15 67

शाजापुर। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर बरामदें में शव वाहन के लिए एक स्वजन के गिड़गिड़ाते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में स्वजन के रोने-गिड़गिड़ाने की आवाज सुनाई दे रही है। वह अस्पताल के सफाईकर्मियों और नर्सिंग स्टाफ से शव वाहन बुलवा देने की गुहार लगा रहा है। कह रहा है कि दो घंटे से शव वाहन के लिए इंतजार कर रहा हूं। मैंने सारी प्रोसेस कर दी है, बताओ अब में क्या करूं। किंतु वीडियो में सब उससे बचते दिखाई दे रहे हैं। कोई भी उसकी समस्या का समाधान करता या ढांढस बंधाता, दिलासा देता दिखाई नही दे रही है।

Videos similaires