शाजापुर। गुरुवार को कुल 644 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 258 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव है, जो कुल सेंपल का 40 फीसद है। संक्रमण की यह दर चिंतानजक और हालात बेकाबू होना स्पष्ट कर रही है। दूसरी ओर अस्पतालों में पंलग नहीं मिल रहे हैं, शवों को श्मशान या कब्रिस्तान तक ले जाने के लिए वाहनों का तक टोटा है। जिम्मेदारों के पास भी वर्तमान हालात का कोई समाधान दिखाई नही दे रहा है। बस जो है, जैसा है उसी से काम चलाने की कवायद हो रही है।