Babar Azam reveals how Virat Kohli's advice changed his Career? | वनइंडिया हिंदी

2021-04-15 67

Soon after Babar gained the No. 1 spot in ODIs, the Pakistan Cricket Board (PCB) released a video of his conversation with teammate Imam-ul-Haq, where he recalls how Virat Kohli’s advice helped him as a batsman. “Previously, I used to play at nets with a casual mind but slowly I overcame this. “In this regard, I once talked to Virat Kohli and he told me to take net sessions as seriously as matches. If you get out and play rash shots in nets, subsequently you will do the same in a match. His advice helped me and now I don’t get satisfied with my batting at nets. If my net session doesn’t go well, I am disturbed throughout the day,” he added.

बाबर आजम इस समय दुनिया के नम्बर वन वनडे बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले दिनों विराट कोहली को नंबर वन की कुर्सी से हटाकर खुद उसपर विराजमान हो गए. बाबर आजम 18 सालों के बड़े सूखे को खत्म किया. दरअसल, इतने सालों के बाद कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज बल्लेबाजी के शीर्ष पर पहुंचा है. खैर. बाबर आजम ने मेहनत की. अच्छा प्रदर्शन किया और उसका इनाम भी उन्हें मिला है. बाबर आजम अपने करियर के सबसे बड़े मुकाम पर हैं. और पूरा पाकिस्तान उनकी इस कामयाबी पर जश्न मना रहा है. खैर. बाबर आजम ने उस खिलाड़ी को नंबर वन से हटाकर खुद टॉप पोजीशन हासिल की है. जिनसे बाबर आजम खुद प्रेरणा लेते हैं. जी हाँ विराट कोहली. बाबर आजम के पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक रहे हैं कोहली.

#BabarAzam #ViratKohli #PAKvsSA