पंचायत चुनाव में जीत के लिए हुए जनसभा में जो हुआ
#Panchayat chunavjeet ke liye #jansabha me jo hua
कानपुर देहात पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाकर जीत दर्ज कराने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कहीं प्रत्याशी जलेबी, समोसे और रसगुल्ले बांट रहे हैं तो कहीं खुलेआम शराब बांटकर मतदाताओं को रिझा रहे हैं। वहीं गांव में ही खुलेआम माइक लेकर जनसभा कर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव का है, जहां जनसभा कर शराब बांटी जा रही है, जिसका वीडियो जमकर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। चुनाव में जीत हासिल करने की चाह में प्रत्याशियों को जरा भी पुलिस प्रशासन का भय भी दिख रहा है। वायरल वीडियो में साफतौर पर शराब की पेटी लेकर लोगों को शराब वितरण की जा रही है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।