(वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग)
भोपाल में बढ़ते संक्रमण के बीच जयप्रकाश जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। मरीज की मौत से गुस्साए महिला और पुरुषों ने केबिन में घुसकर डॉक्टर को घेर लिया और एक महिला ने स्टूल उठाकर डॉक्टर के सिर पर मारने की कोशिश की। डाॅक्टर पर मरीज को समय पर आईसीयू बेड और ऑक्सीजन नहीं देने का आरोप है। बताया जा रहा है बरखेड़ा पठानी की सुंदरबाई को बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि यदि समय रहते पर्याप्त ऑक्सीजन दे दी जाती तो मरीज की जान बच जाती। सिविल सर्जन जेपी अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन और अधीक्षक डॉ. मोहम्मद परवेज ने बताया मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 38 ही था। अस्पताल में आईसीयू बेड खाली नहीं होने की परिजनों को जानकारी दे दी थी। बावजूद उनके द्वारा अस्पताल में ही इलाज कराने की जिद की गई। अपने जोखिम पर इलाज कराने का लिखकर दिया था। मरीज को इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। ऑक्सीजन के साथ इंजेक्शन दिया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार सुबह 10.44 बजे मरीज की मौत हो गई तब डॉ. अनिल आलोक अग्रवाल ड्यूटी रूम में थे।