Madhya Pradesh में हेलिकॉप्टर से भेजे जा रहे Remdesivir Injection

2021-04-15 80

कोरोनावायरस से गंभीर रुप से संक्रमित लोगों को सही समय पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब जिलों में हेलिकॉप्टर के जरिए इंजेक्शन भेज रही है। आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन को चौपर से भोपाल,रतलाम,खंडवा भेजा जा रहा है। रेमडेसिवीर के 200 बॉक्स में से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे।