मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा। यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की ऑक्सीजन मशीन वार्ड बॉय ने हटा दी। और ऑक्सीजन की कमी से मरीज ने तड़प तड़प कर अपने बेटे के सामने ही दम तोड़ दिया। इससे पहले वो ऑक्सीजन मास्क को दबाकर सांस लेने की कोशिश करते रहे, अपना सिह घुटनों के बीच फंसाते तो कभी सिर पटकते। 9 घंटे तक वो परेशान होते रहे, सुबह बेटा पहुंचा तो पिता की गंभीर हालत को लेकर आईसीयू ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक पिता ने उनके सामने ही दम तोड़ दिया। पूरी घटना कोविड वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया तो अस्पताल के अधीक्षक डॉ केबी वर्मा ने कहा कि मरीज की ऑक्सीजन नहीं हटाई गई। उनकी हालत खराब थी, इसलिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। जब सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो मेडिकल कॉलेज के डीन ने तर्क दिया कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं थी, इसलिए नर्स के कहने पर वार्ड बॉय ने दूसरे मरीज के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर निकाल लिया। अस्पताल के जबाव से ही समझ आ रहा है कि लापरवाही कितनी बड़ी है।