पहले चरण के मतदान में कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ी धज्जियां II सरकारी दावों-जिला प्रशासन की खुली पोल !

2021-04-15 2

पहले चरण के मतदान में सारे दावे हुए धड़ाम
कोरोना गाइडलाइन्स की उड़ाई जा रहीं धज्जियां
ऐसा कोई जिला नहीं जहां न हो रही हो लापरवाही
हर जगह से देखने को मिली डरावनी तस्वीरें
जिलाधिकारियों के सारे दावे दिखे खोखले
किसी भी नियम का नहीं हो रहा है पालन !

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की शुरुआत आज से हो गई…पहले चरण के तहत 18 जिलों में मतदान किया जा रहा है और मतदान सुबह से ही लगातार जारी है…कोरोना को लेकर पंचायत चुनावों को टालने की मांग की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ…हालांकि तमाम इंतजामों के साथ चुनाव करवाने का दावा किया गया था और वो दावा आज हवा हो गया…कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पर कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई गई और किसी भी नियम का पालन नहीं हुआ…जो जिलाधिकारी एहतियात के साथ मतदान का दावा कर रहे थे वो सारे दावे धरे के धरे रह गए…कोरोना के भयंकर प्रकोप के बीच कई जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं…वैसे तो सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन कई जिलों में कोरोना प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं हो रहा है…लोग न तो मास्क लगाए दिख रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं…तस्वीरें जिला प्रशासन के तमाम दावों की पोल खोल रही हैं…हरदोई जिले के सुरसा ब्लॉक के मरसा पोलिंग बूथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा…न तो चेहरे पर मास्क था और न ही कोई सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहा था…यही हाल प्रयागराज में भी देखने को मिला जहां सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया…प्रयागराज में ज्यादातर पोलिंग बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं…सैनिटाइजर और मास्क पर भी कोई तवज्जो नहीं देता नहीं दिखाई दिया…जौनपुर जिले में भी पहलें चरण का मतदान जारी है…इस दौरान बदलापुर के कमालपुर मतदान केन्द्र पर सोशल डिसटेनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी…बिना मास्क के मतदाता और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी दिखाई दिए…COVID प्रोटोकॉल के पालन को लेकर हंगामा भी होता दिखाई दिया…वहीं अयोध्या के मसौधा ब्लॉक के खानपुर मसौधा मतदान केंद्र पर भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का नामो निशान नहीं दिखा मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसींग के लिए गोले भी नहीं बनाए गए थे…भारी भीड़ लगाकर लोग मतदान कर रहे हैं….ऐसे में सवाल इस बात का है कि जो अधिकारी जमकर पुख्ता इंतजामों का दावा कर रहे थे वो दावे अब दम क्यों तोड़ रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires