कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा कवायद जारी

2021-04-15 13

शाजापुर। कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण काल में ऑक्सीजन की खपत भी काफी ज्यादा बढ़ गई है जिससे ऑक्सीजन की कमी की स्थितियां बन रही है इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सप्लायर ऊपर भी नजर रखी जा रही है तहसीलदार राजाराम कर्ज अरे द्वारा शहर में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले निशांत गुप्ता के गोदाम पर पहुंचकर ऑक्सीजन उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि गोदाम में देखा गया कि ऑक्सीजन उपलब्ध है कि नहीं श्री करज़ई ने बताया कि कलेक्टर दिनेश जैन भी अपने स्तर पर ऑक्सीजन की अतिरिक्त व्यवस्था करने के प्रयास कर रहे हैं साथ ही ऑक्सीजन सप्लायर को निर्देश दिए हैं कि वह केवल अस्पताल और एंबुलेंस में ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे इसके अलावा निजी स्तर पर किसी को भी सिलेंडर नहीं देंगे।

Videos similaires