शाजापुर। जिले में बुधवार को 811 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 41 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार ले रहे हैं। जबकि शेष सभी मरीज शाजापुर और शुजालपुर के अस्पतालों के साथ ही होमआइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। बुधवार को सक्रिय मरीजों को उम्र के अनुसार बांटने पर सामने आ रहा है कि जिले में 18 से 45 वर्ष तक की उम्र के लोगों पर कोरोना का ज्यादा असर है। जिले में 18 से 30 वर्ष के 232 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 31 से 45 वर्ष के मरीजों की संख्या 275 है। जिले में कोरोना से बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से सबसे कम यही शिकार हो रहे हैं। सक्रिय केस में पांच फीसद मरीज 17 वर्ष तक की आयु के हैं। इसके बाद 61 वर्ष से अधिक आयु के मरीज नाै फीसद हैं। जिले में युवाओं के कोरोना का ज्यादा शिकार होने को लेकर विशेषज्ञ मंथन कर रहे है।