शाहजहांपुर: ई रिक्शा में साथ में बैठे शख्स ने जेबकतरो ने काटी जेब

2021-04-15 0

शाहजहांपुर जिले के नगर जलालाबाद में तहसील कलान के गांव श्रीनगर निवासी आस मोहम्मद अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए जलालाबाद आए थे और याकूबपुर में अपने रिश्तेदार राशिद के आने के बाद याकूबपुर से जलालाबाद जा रहे थे तभी कलान अड्डे के पास उनकी जेब कट गई और उनके पास बैठा जेबकतरा ईरिक्स से कूदकर बाइक पर बैठ कर भाग गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी जेब में ₹50000 थे वही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह छानबीन कर रहे हैं।

Videos similaires