Uttar Pradesh: एटा में मां दुर्गा ने भी पहना मास्क, प्रसाद नहीं अब मिलेगा मास्क

2021-04-15 40

पूरे भारत में कोरोना के कहर के साथ साथ एटा जनपद में भी कोरोना का कहर टूट रहा है. कोरोना से जागरूकता और मास्क पहनने को लेकर आज एटा के माता दुर्गा के मंदिर में नवरात्रि की पूजा के दौरान माता दुर्गा सहित सभी मूर्तियों के मुंह पर मास्क बांध कर आम जन मानस को भी मास्क बांधने के लिए संदेश दिया गया. इस अवसर पर ये संदेश भी दिया गया कि, कोरोना से बचाव ही उपचार है. संदेश यही है कि ऐसे में जब भगवान भी मास्क पहनने को मजबूर हैं तो फिर लोगों को भी भगवान भरोसे रहने के बजाय खुद सावधानी बरतनी चाहिए, मास्क अवश्य पहनना चाहिए.
#sputnikv #Coronavirus #Coronanewscase

Videos similaires