शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र का है थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव गोरा निवासी रामवीर सिंह ने 2 दिन पहले कोला मोड़ स्थित एक आढ़ती को अपने गेहूं बेचे थे ।रामवीर ने बताया कि वह रुपए लेकर जलालाबाद में बिजली का बिल जमा करने जा रहा था , जलालाबाद आने के लिए एक टेंपो पर बैठा टेंपो में बैठने के कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान युवक बैठ गया जो जलालाबाद में प्राइवेट वाहन अड्डे के पास उतर गया ।पीड़ित रामवीर ने बताया कि टैंपू के उतरने के बाद उसकी जेब में हाथ डाला तो कटी हुई थी और उसके ₹50000 गायब थे।