देश में Corona के सामने बेबस हेल्थ सिस्टम, कहीं एक चिता पर जले चार शव तो कहीं बेड के लिए मारामारी

2021-04-14 766

Corona Update: महाराष्ट्र से शुरू हो कर अब कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है.... कोरोना की दूसरी लहर में हेल्थ सिस्टम की सांसे उखड़ गई हैं. वो दावे अब वेंटिलेंटर पर हैं, जिसमें पिछले साल ये कहा गया था कि कोरोना से लड़ाई के लिए हेल्थ सिस्टम तैयार कर लिया है....झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री (Banna Gupta Health Minister) के सामने इलाज ना मिलने से मरीज ने दम तोड़ दिया तो पूणे में एक चिता पर कई शवों को जलाया गया.

#Covid19Update #CoronaUpdate #Covid19India

Free Traffic Exchange

Videos similaires