माधुरी दीक्षित ने पिंक लंहगे में ढाया कहर, 53 वर्षीय एक्‍ट्रेस का डांस देख फैंस बोले-हाय गर्मी!

2021-04-14 297

माधुरी दीक्षित इन दिनों "डांस दीवाने" टीवी शो होस्‍ट कर रही हैं। माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी बैक टू बैक कई तस्‍वीरें शेयर की है जिसमें 53 वर्षीय एक्‍ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटोज को देखकर उनके फैंस का बुरा हाल है। माधुरी दीक्षित इससे पहले मालदीव हॉलिडे पिक्स शेयर कर अपने यंगर लुक से सबको पहले ही शॉक दे चुकी हैं।

Videos similaires