Ramadan 2021: 15 अप्रैल सहरी,इफ्तार का वक्त। 15 April Sehri and Iftar time। Boldsky

2021-04-14 13

The holy month of Islam is going to start. People of the Muslim community keep fast this whole month. Sahari is eaten before sunrise to keep Roza. After this, nothing is eaten or drunk-throughout the day. After the sun sets, Roza is opened after the freedom of the Maghrib, which is called Iftar. People who keep Roza also offer Namaz for 5 times. It is very important to take care of time for Sahri and Iftar. Everyday there is a slight change in the time of Sahri and Iftar. That is why we are telling you the time of April 15 to keep and open Roja.

इस्लाम धर्म का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस पूरे महीने रोजा रखते हैं. रोजा रखने के लिए सूर्योदय से पहले सहरी खाई जाती है. इसके बाद पूरे दिन कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता. सूरज ढलने के बाद मगरिब की आजान होने पर रोजा खोला जाता है, जिसे इफ्तार कहते हैं. जो लोग रोजा रखते हैं वो 5 वक्त की नमाज भी अदा करते हैं.सहरी और इफ्तार के लिए समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में थोड़ा बदलाव होता है. इसलिए हम आपको रोजा रखने और खोलेने के लिए 15अप्रैल का टाईम बता रहे है।

#Ramdaan2021 #RamdaanIftarTiming #RamdaanSehariTiming