Corona Virus: सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद में हुए चीन के वुहान जैसे हालात, देखें रिपोर्ट

2021-04-14 41

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Update) के नए मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद अहमदाबाद में भी नए प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया गया है. अहमदाबाद में एक बार फिर 273 गार्डन-पार्क और 43 बड़े जिम बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सूरत में हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं और बीते 24 घंटों में यहां 315 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Gujagat) को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है
#NightCurfewinGujagat #sputnikv #Coronavirus #Coronanewscase