मथुरा, अप्रैल 14: यूपी पुलिस के अमानवीय चेहरे को दिखाता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये मथुरा जिले का है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक खेत और गेहूं की पकी हुई फसल दिख रही है। कुछ औरतें और लड़कियां हैं, जिन्हें पुलिसवाले दौड़ा रहे हैं। उनके हाथ पकड़कर खींच रहे हैं, इस पूरे वीडियो में कही भी महिला पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। तो वहीं, इस वीडियो पर मथुरा पुलिस की तरफ से भी सफाई सामने आई है।