Ramadan 2021: 14 अप्रैल से रमजान (Ramadan) का पाक महीना शुरू हो रहा है....रमज़ान मुस्लिम कैलेंडर (Muslim calendar) का नौवां महीना होता है... जो ईद-उल-फ़ित्र (Eid-ul-Fitr) से ठीक पहले वाला महीना होता है....रमजान में मुस्लिम रोज़ा रखते हैं. यानी जब सूरज निकलता है उस वक़्त से लेकर, जब तक सूरज छिपता है उस वक़्त तक कुछ नहीं खाते-पीते...रमज़ान के बारे में सवाल तो बहुत होंगे, मगर यहां हम आपको कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं जो किसी के भी मन में आ सकते हैं....
#Ramadan2021 #Ramjan2021 #Ramadan