मुंबई, अप्रैल 13। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर भयानक रूप ले चुकी है, पिछले एक सप्ताह से देश में रोजाना एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं जबकि सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। मंगलवार की सुबह 62 वर्षीय राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता-कार्यकर्ता वीरा साथीदार की कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया। वीरा साथीदार को फिल्म 'कोर्ट' में नारायण कांबले की अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था। उन्हें कोविड-19 संबंधित समस्याओं के चलते नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।