कोरोना पर फूटा योगी के मंत्री का गुस्सा II सपा ने भी हालातों पर साधा निशाना II एक लेटर ने खोली पोल

2021-04-13 1

यूपी में कोरोना से हालात बद से बदतर
लखनऊ में ही सरकार की व्यवस्थाओं का निकला दम
यूपी के कानून मंत्री ने खोली योगी सरकार की पोल
कानून मंत्री के पत्र ने खोल दी व्यवस्थाओं की हकीकत
कानून मंत्री के कहने पर भी नहीं मिल रही एंबुलेंस
सपा ने मामले पर साधा जमकर निशाना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं…योगी सरकार अखबारों में और गोदी मीडिया के चैनलों के माध्यम से योगी मॉडल का बखान कर रही हैं लेकिन इस मॉडल का मर्डर तब हो गया जब उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ने एक पत्र लिखा और हालातों की पोल खोल दी…उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ने पत्र लिखकर अधिकारियों की लापरवाही पर तो सवाल उठाए ही साथ ही कहा कि मेरे खुद के फोन करने पर भी मरीजों को न तो बेड मिल रहा है और न ही एंबुलेंस मिल पा रही है…कोरोना की जांच करवाने के 7 दिन बाद रिपोर्ट मिल रही है…और सरकार दावा कर रही है कि हमारी सरकार की हॉवर्ड तक तारीफें हो रही हैं…कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं का जनाजा निकालते हुए कहा कि कोरोना की जांच ही नहीं कि जा रही हैं…सूत्रों की माने तो लैब संचालकों को सरकार के निर्देश हैं कि आप रिपोर्ट ही मत दीजिए…अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश के हालात कैसे बनते जा रहे हैं…जब सूबे की राजधानी के अस्पतालों की व्यवस्थाओं का ये हाल है तो दूर दराज के जिलों में कैसी स्थितियां होंगी…गजब की बात तो ये हैं कि सरकार ने शमशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं तो कर दी लेकिन इलाज करके लोगों की जान बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही हैं…ऐसे में अब बेहद सावधानी के साथ रहने की जरूरत हैं और साथ ही सरकारी दावों पर भरोसा करेंक बाहर जाने की जहमत न उठाए…मामले पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कानून मंत्री बृजेश पाठक के पत्र का हावाल देकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर घेरा है…

बाइट-

कोरोना कहर बरपा रहा है…सरकार झूठे आंकड़ों और दावों के सहारे लोगों को बरगलाने में लगी है और सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक बनकर बंगाल में यूपी की बदहाली को रामराज के तौर पर पेश कर रहे हैं…सवाल इस बात का है कि आखिर सरकार क्या करना चाहती है…लोगों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया गया है…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires