Anything can happen if a person works honestly. Such people never let their dreams break even in poverty and shortage of money. It is well known that the fruits of hard work are sweet. There is a similar story of Ranjit Ramachandran, who hails from Kerala. 28-year-old Ramachandran has been selected as a professor in IIM Ranchi recently. His struggle story will also encourage you to do something new in life.
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो तमाम दिक्कतों के बाद भी अपने सपने सच कर दिखाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है केरल के रहने वाले रंजीत रामचंद्रन की. रंजीत रामचंद्रन का पिछले दिनों IIM रांची में प्रोफेसर के तौर पर सिलेक्शन हुआ है. इनकी संघर्ष भरी कहानी सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. 28 साल के रामचंद्रन कभी नाइट गार्ड की नौकरी करते थे। और आज IIM रांची में प्रोफेसर है।
#Ranjithramachandran #iim #watchman