90 साल के सपा सांसद का कोरोना वैक्सीन पर बड़ा बयान II BJP बोली अखिलेश मांगें टीका-सांसद कह रहे नहीं

2021-04-12 4



सपा सांसद का कोरोना वैक्सीन पर बड़ा बयान
90 साल के सपा सांसद ने वैक्सीन पर दिया बयान
वैक्सीन की जरूरत न होने का किया सांसद ने दावा
सांसद के बयान के बाद बीजेपी ने कसा सपा पर तंज
सपा नेताओं ने भी किया बीजेपी पर पलटवार

एक तरफ कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना की वैक्सीन की मांग तेज हो रही हैं…सपा प्रमुख अखिलेश यादव गरीबों को फ्री में वैक्सीन लगाने की सरकार को नसीहत दे रहे हैं लेकिन उन्ही के सांसद अब वैक्सीन को लेकर अजीबो गरीब बयान दे रहे हैं जिससे सियासत में गर्मी देखने को मिल रही है…सपा के 90 साला सांसद ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि वैक्सीन की उनको जरूरत ही नहीं है…संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है…दरअसल संभल में पत्रकारों ने सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से वैक्सीन को लेकर सवाल किया, जिस पर सांसद का जबाब सुन कर हर कोई हैरान रह गया…सांसद बोले कि बगैर वैक्सीन के वे अल्लाह की हिफाजत में हैं…मेरी जिंदगी और मौत किसी के बस में नहीं…अभी बहुत कुछ काम करना है…सुनिए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने क्या कहा सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा क‍ि वैक्सीन मुल्क का मामला है…पत्रकारों ने जब उनकी उम्र 80 बताई तो सांसद बोले वो 90 के हैं…सपा सांसद ने कहा क‍ि अभी उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है…अब बड़ा सवाल ये है कि सांसद के अलावा डॉक्टर भी कहे जाने वाले संभल के सांसद को जब वैक्सीन की अब भी जरूरत नहीं है तब भला किसको वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है…ऐसे में सांसद का वैक्सीन को लेकर जबाब तब और ज्यादा चर्चा में आ जाता है जब खुद अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में वैक्सीन की कमी का आरोप लगा रहे हैं…वहीं संभल में पर्याप्त वैक्सीन भी है लेकिन उनकी पार्टी के सबसे बुजुर्ग सांसद शफीकुर्रहमान बर्क वैक्सीन की जरूरत न होने का दावा कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires