कोरोना टीकाकरण में शहर से ज्यादा ग्रामीणों में उत्साह

2021-04-12 10

शाजापुर। संक्रमण को देश से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम को महोत्सव और महाकुंभ का तीन दिवसीय रूप दिया गया हैं। जिसमें पहले दिन शहर से ज्यादा ग्रामीणों में उत्साह नजर आया और जिले का लक्ष्य तो पूरा हुआ परंतु शहर इसमें /पीछे रह गया। पूरे जिले में अरनिया कला में 100 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगाकर संक्रमण को दूर भगाने में अपनी भागीदारी निभाई। जिले में 61 केंद्रों पर टीका लगाया गया, जिसमे शहर के 7 केंद्र भी शामिल है। शहर का लक्ष्य 900 लोगों को पहले दिन वैक्सीन लगाने का था। इसमें से 487 लोगों ने हो वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने नगर के केंद्रों पर जहां कोई अकेला पहुंच रहा था तो कोई अपनी पत्नी को भी साथ लाया। बुजुर्गों को उनके बेटे भी टीका लगवाने लेकर आ रहे थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दीपक पिंपल ने बताया कि जिले के 60 केंद्रों पर 5900 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिले का लक्ष्य 5000 था, उससे 900 ज्यादा लोगों ने वेक्सीन लगवाई परंतु शहर के लोगों को बुलाने के बावजूद भी वैक्सीनेशन कम हुआ हैं, जिसे सोमवार को बढ़ाने की पूरी कोशिश हो रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires