मरीज की मौत के बाद बिल नहीं चुकाया तो अस्पताल ने नहीं सौंपा शव, ग्रेटर कैलाश अस्पताल में हंगामे का वीडियो वायरल

2021-04-12 105

इंदौर में रविवार को ग्रेटर कैलाश अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। बताया गया कि अस्पताल में चले 17 दिन के इलाज के दौरान  खंडवा जिले की रहने वाली शहजादी बी का निधन हो गया। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन ने अस्पताल का बिल न चुकाए जाने पर उनका शव भी नहीं सौंपा। खजराना में रहने वाले कासिफ पंवार के मुताबिक उनके खंडवा में रहने वाले परिचित सलीम व शहजादी बी को करीब 17 दिन पहले ग्रेटर कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया था। सलीम तो तीन से चार दिन में रिकवर होकर घर लौट गए लेकिन शहजादी बी की तबीयत खराब होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती रही। अस्पताल ने उनके 17 दिन के इलाज का बिल 8.5 लाख रुपये बता दिया। जबकि परिजनों ने अस्पताल में 2 लाख रुपये जमा करवाए है। प्रबंधन ने रात 10 बजे तक उनका शव नहीं सौंपा।

Videos similaires