शाजापुर। ग्राम बेहरावल में आंगनवाड़ी-1 पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम प्रियंका अग्निहोत्री, डॉ. अजय यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्य शर्मा, नीलम शर्मा सहित वैक्सीन स्टाफ वैक्सीन,सेंटर पर मौजूद रहकर अपना दायित्व निभा रहे हैं। यहां पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। हालांकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ दिन यह कार्य बंद था, जो कार्य रविवार से शुरू हुआ। टीका उत्सव अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले ग्रामीण बड़े उत्साह और उमंग के साथ कोविड 19 सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ ग्राम पंचायत सरपंच हेमलता लेवे ने ग्रामीणों से अपील की कोविड-19 का टीका लगवाकर शासन की गाइड लाइन का पालन करें। मास्क का उपयोग करें. सामाजिक दूरी के साथ अपने हाथों को बार बार साबून से साफ करें।