कालापीपल मंडी में अभिभाषक संघ चुनाव में आज तस्वीर होगी साफ

2021-04-12 9

शाजापुर। कालापीपल मंडी में अभिभाषक संघ कालापीपल के चुनाव में 12 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी के साथ ही तस्वीर साफ होगी। यहां छह पदों के लिए अभी 14 उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राकेश अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु कुंदनसिंह पवार, अशोक कुमार शर्मा, सुरेशचंद्र परमार, देवीसिंह मेवाड़ा, राकेश सोनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद हेतु अखिलेश शिवपुरिया, कोषाध्यक्ष के लिए मुकेश कुमार जवासिया, रामचंद्र शर्मा, केशरसिंह परमार, सचिव पद के लिए भैयालाल मेवाड़ा, देवीसिंह मेवाड़ा, सहसचिव पद हेतु अशोक कुमार मंगलावत, राकेश कुमार सोनी एवं ग्रंथपाल पद के लिए बद्रीलाल पंवार ने नामांकन पत्र भरा है। 12 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है, ऐसे में शाम 4 बजे तक मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। सूत्रों की माने तो कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश सवासिया, सचिव के लिए भैयालाल मेवाड़ा, सहसचिव हेतु अशोक कुमार मंगलावत के नाम पर सहमति बनी है, उपाध्यक्ष में अखिलेश शिवप्रिया एवं ग्रंथपाल के लिए बद्री लाल पंवार का एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है।

Videos similaires