मंत्री सांसद ने वायरस की चेन तोड़ने के लिए उचित कदम उठाने के लिए अधिकारियों से कहा

2021-04-12 9

शुजालपुर। नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी शुजालपुर पहुंचे सांसद सोलंकी और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी के लिए बैठक कर वायरस की चेन तोड़ने के लिए उचित कदम उठाने के लिए अधिकारियों से कहा। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस पर चिंता जताते हुए इसकी रोकथाम के लिए उचित व कड़े कदम उठाने की बात कही। बेठक में उपस्थित एसडीएम प्रकाश कस्बे, सिबिल सर्जन डॉ. राजेश तिवारी के अलाव अन्य अधिकारियों से कहा कि कड़ाई बरतें, अन्यथा स्थिति और बिगड़ सकती है। रविवार से प्रारंभ टीकाकरण उत्सव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अधिकारियों से अपील की कि उत्सव के तहत हर पात्र व्यक्ति को टीका लगे यह सुनिश्चित करें टीका लगने से कोई पात्र आदमी छूटना नहीं चाहिए। नगर में वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों से चर्चा की। सांसद सोलंकी ने क्षेत्र के दौरे के दौरान सीधे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के निवास पहुंचे और उनसे पूर्णा के बढ़ते प्रकोप को लेकर रोकथाम हेतु चर्चा की।

Videos similaires