शाजापुर। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सांसद निधि से जिला अस्पताल शाजापुर को कोरोना मरीजों के उपचार के लिए रेमेडीसीवर इंजेक्शन ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सामग्री खरीदने के लिए 10 लाख रुपए की राशि सांसद निधि से दी है। राशि को शीघ्र स्वीकृत करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखे हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को सांसद सोलंकी ने शाजापुर शहर पहुंच कर जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया था। इसके बाद उन्होंने रविवार को ही सांसद निधि से 10 लाख रुपए जिला अस्पताल को दिए हैं ।इसके अलावा पांच लाख रुपये आगर मालवा के जिला चिकित्सालय को और पांच लाख रुपए आष्टा सीहोर के जिला चिकित्सालय, 10 लाख रुपए देवास के जिला अस्पताल को दिए हैं।