शाजापुर। कोरोना महामारी की दस्तक को एक साल से ज्यादा बीत गया है। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन तक आ गई है, लेकिन अधिकांश लोगों को अब तक टीका नहीं लग पाने से इसका खतरा बना हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के चलते वहां पर काम करने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक जाना मजबूरी हो गया है। उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाले कई लोग हाईवे से होकर गुजर रहे हैं। काम छोड़कर आने का इन प्रवासियों को दुख तो है, लेकिन आवागमन के सभी साधन होने से इस बार यात्रा करना सुलभ है। शाजापुर बायपास पर इन दिनों वाहनों की आवाजाही फिर बढ़ गई है। बस, ऑटो, टैक्सी सहित अन्य वाहन ज्यादा संख्या में गुजर रहे हैं। गुजरने वाले अधिकांश वाहन महाराष्ट्र, गुजरात व उत्तरप्रदेश पासिंग हैं। अधिकांश लोग उत्तरप्रदेश जा रहे हैं। इन लोगों के आवागमन ने पिछले साल की यादें ताजा कर दी। दरअसल, पिछले साल मार्च में कोरोना का कहर बढ़ने से लाकडाउन लगाया गया था। एकाएक लगे लाकडाउन के दौरान बस ट्रेन बंद कर दी गई थी वह जो फैक्ट्रियां ठप हो गए थे ऐसे में लोगों को अपने गांव घर तक पहुंचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ी थी।