हरिद्वार। उत्तराखंड की पवित्र नगरी हरिद्वार में कुंभ का मेला चल रहा है। आज यहां कुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 7 सन्यासी अखाड़े, 3 बैरागी व 3 वैष्णव अखाड़े शामिल हैं। इन सभी अखाडों के सदस्य हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान कर रहे हैं। उत्तराखंड जनसंपर्क एवं सूचना विभाग ने बताया कि, सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा हर की पौड़ी पर पहुंचा। हजारों की तादाद में कुंभ पहुंचे श्रद्धालु भी मां गंगा में स्नान करने आए हैं।