लखीमपुर खीरी:;मितौली मे रविवार को देर रात तक बटते रहे चुनाव चिंह।रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद से शुरू हुआ प्रतीक चिंह का आंवटन देर रात तक चलता रहा। जबकि प्रतीक चिंह लेने के लिए सुबह से ही लोग ब्लाक में काउंटरों पर जमा रहे। जिला प्राबेशन अधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी संजय निगम, बीडीओ चंदन देव पांडे के निर्देशन में न्याय पंचायत वार 11 काउंटरों से प्रतीक चिंह को आवांटन देर रात तक चलता रहा। किसी को कार मिली तो किसी को कैमरा। किसी को खंडाऊ मिला तोकिसी को आनाज ओसाता किसान का प्रतीक चिंह दिया गया।