शाजापुर। कोरोना के गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने रेडक्रास सोसायटी से सात लाख रुपए का चेक रोगी कल्याण समिति जिला अस्पताल को दिया है। रविवार को कलेक्टर ने साइन करके यह चेक स्वास्थ्य विभाग को साौंप दिया है। सोमवार को स्वास्थ विभाग की टीम रायगढ़ महाराष्ट्र जाकर पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आएगी। यह इंजेक्शन आने के बाद जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी खत्म होने की पूरी संभावना है। क्योंकि जब तक यह इंजेक्शन खत्म होंगे तव तक बाजार में आसानी से इंजेक्शन उपलब्ध होने की जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से सामने आ रही है।