हरदोई:अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हरदोई रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान एवं गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टास्क फोर्स के अंतर्गत आज दिनांक 11-4-2021 को आबकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बेहटागोकुल के ग्राम बेहटागोकुल, सिकन्दरपुर बाजार, टोडरपुर तथा थाना शाहाबाद के मौलागंज, अल्लापुर तिराहा में दबिश दी गई एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों एवं प्रत्याशियों की औचक जांच की गई। दबिश के दौरान 70 लीटर कच्ची शराब और 900 किलोग्राम लहन एवं 1भट्टी बरामद । बरामद शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पे नष्ट किया गया। 3 व्यक्तियों नन्ही उर्फ छोटी बिटिया, दिन्नी, मनोज कुमार को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 60(2) के तहत कुल 3 अभियोग पंजीकृत किये गए।