शुजालपुर। कोरोन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए दो दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की फटकार के बिना ही लोग घरों में दुबके रहे। दुकानदारों को भी कोई रोकने-टोकने नहीं आया, उसके बावजूद सभी ने व्यापार पूरी तरह बंद रखा। कोरोना के चलते शुजालपुर में हुई अब तक 31 मौतों के बाद लगातार संक्रमित संख्या बढ़ती जा रही है। दूध, पेट्रोल पंप, मेडिकल के अलावा लगभग सभी दुकानें बंद रही। शहर में एक भी बार पुलिस के जवान जनता को समझाने नहीं निकले व न ही कोई रोकने-टोकने आया। इसके बाद भी लोगों ने अनुशासित तरीके से शहर को लगभग बंद व लॉकडाउन रखा। एसडीएम प्रकाश कस्बे ने बताया कि समूचे शहर में नगर पालिका द्वारा हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव कर संक्रमण को रोकने के अतिरिक्त प्रयास किए जाएंगे। शहरवासियों से अधिकारियों ने अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें तथा स्वयं के साथ ही दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालने से बचाएं।