रेमेडिसिवर इंजेक्शन: 26 मरीजों में से 20 को इंजेक्शन के डोज अधूरे

2021-04-11 16

शुजालपुर। जश अस्पताल में भर्ती 26 मरीजों को रेमेडीसीवर इंजेक्शन के डोज दिए जा रहे हैं। इनमें से 20 के डोज अधूरे है तथा इंजेक्शन खत्म हो गए। अब मरीजों के परिजन इधर-उधर इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे है। उल्लेखनीय की रैम रिसीवर इंजेक्शन की जगह जगह कमी है जिला मुख्यालय शाजापुर में भी कई मरीजों को इस इंजेक्शन की जरूरत है और परिजन इंजेक्शन के लिए जगह-जगह मेडिकल ऊपर परेशान होते फिर रहे हैं बावजूद इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है इसके चलते मरीजों की जान सांसत में है और परिजन परेशान है।

Videos similaires