शुजालपुर। मंडी फ्रीगंज क्षेत्र स्थित मोती मोहल्ला व काछी मोहल्ले के बीच बहने वाली नाली के साफ ना होने से मोहल्लेवासी नाली से उठने वाल गंदीबदबू से बड़े परेशान हैं। नाली की साफ- सफाई नही होने से परेशान रहवासी इसकी शिकायत नगर पालिका जाकर स्वच्छा विभाग से कर चुके है, लेकिन रहवासियों की सुनवाई को नपा द्वारा अनुसनी करने से रहवासियों में रोश व्याप्त है। एडवोकेट अजय खन्ना के निवास से लेकर पुराना आष्टा नाके तक की नाली की सफाई न होने से रहवासी बड़े परेशान हैं। नाली के गंदगी से भरी होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगो को बहते गंदे पानी में से आवागमन करना मजबूरी बन गई है। साथ ही गंदे पानी से उठने वाली बदबू भी रहवासियों को मजबूर कर रही है। ऐसे में इस समस्या से निदान के लिए रहवासियों द्वारा नगरपालिका के स्वच्छता विभाग को बार-बार सूचित करने पर भी नपा द्वारा रहवासियों की समस्या के निदान के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जाने व नाली की सफाई नहीं होने से क्षेत्रवासी गंदी बदबू सहने को मजबूर है।