कोरोना संकट के साथ-साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी संकट

2021-04-11 7

सुसनेर। नगर में कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति होने से इन दिनों क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं भी काफी बेकार हालात में है। कोरोना संकट के साथ-साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी संकट बना हुआ है, फिर भी जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार नहीं हैं। हर बार जिम्मेदारों को जगाने के लिए जनता द्वारा आंदोलन किया जाता है, उसके बाद जिम्मेदारों द्वारा समझाइश के तौर पर चिकित्सकों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है, लेकिन कुछ महीनों बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है। वर्तमान में क्षेत्र में इन हालातों से निपटने के लिए पर्याप्त चिकित्सक भी नहीं हैं, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ट ग्रसित मरीजो को उपचार मिलना मुश्किल हो रहा है। वहीं प्रशासन कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए नगर में कोविड सेंटर शुरू करने जा रहा है, जिसकी व्यवस्था भी चिकित्सकों की कमी के चलते रामभरोसे ही नजर आ रही है। इस सबके बावजूद जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires