मतदाता सूची की जांच करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमले की कोशिश

2021-04-11 4

शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद विकासखंड के गांव कोला में उसमें हड़कंप मच गया जब मतदाता सूची की गड़बड़ी की जांच करने के लिए एक जा जांच टीम गांव गई हुई थी ग्राम कोला के निवासी शिवकुमार ने उपजिलाधिकारी जलालाबाद तो एक शिकायत की थी कि उनके यहां पंचायत चुनाव में 170 मतदाता फर्जी रूप से बढ़ा दिए गए हैं जो गांव के रहने वाले नहीं है साथ ही उन्होंने 130 लोगों की सूची भी दी और जिसमें बताया गया कि यह नाम जानबूझकर प्रधानी के चुनाव को प्रभावित करने के लिए छोड़ दिए गए जबकि यह मतदाता गांव में मौजूद है शिकायत पर एसडीएम सौरभ भट्ट ने एक जांच टीम गठित की जिसमें क्षेत्र पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मतदान स्थल के बीएलओ राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार एवं हल्का लेखपाल मनमोहन सिंह एवं नरेंद्र यादव को भेजा गया यह लोग गांव में फर्जी रूप से की गई शिकायत का सत्यापन करने के लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे थे अभी शिवकुमार गुट के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया हंगामे और बात विवाद से वहां पर झगड़ा फसाद होने की संभावना बढ़ गई।

Videos similaires