शाहजहांपुर : इस्लाम नगर में आग से 250 छप्परदार घर जलकर राख कई मवेशी जले

2021-04-11 1

शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र के पैलानी उत्तर की ग्राम पंचायत के मजरा इस्लामनगर में अचानक भीषण आग लग गई | गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरे गांव में फैल गई |किसी तरह ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई | इस दौरान आग से करीब 250 घर कई मवेशी 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई |आग से घरेलू सामान अनाज राशन सब कुछ राख हो गया |फायरब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से बमुश्किल आग पर काबू पाया | गांव में ज्यादातर भूमिहीन परिवार रहते हैं जिस कारण मेहनत मजदूरी कर उन्होंने गेहूं की फसल की कटाई कर किसी तरह गेहूं इकट्ठा किया था | आग की लपटों ने घरों में रखा सारा गेहूं खाने पीने का सामान बिस्तर आदि राख कर दिया | इस दौरान गांव निवासी खुश मोहम्मद की पत्नी अमरीकन झुलस गई है और क़ई पशुओं की जलकर मौत हो गई | वही आग लगने से दर्जनों परिवार अब सड़क पर आ गए हैं |