कुंडा एसडीएम पत्रकार के साथ की गई अभद्रता

2021-04-11 8

प्रतापगढ। कुंडा एसडीएम पत्रकार के साथ अभद्रता से पेश आए। जिसमें कुंडा के पत्रकार गणों में आक्रोश फैल गया। कुंडा एसडीएम के ड्राइवर ने भी पत्रकार गणों से एफ आई आर कराने की धमकी देते हुए एसडीएम आवास से पत्रकार गणों को भाग जाने के लिए कहा। इसकी शिकायत कुंडा एसडीएम महोदय से की गई तो आवास पर बैठे हुए एसडीएम ने पत्रकार संघ को एफआईआर की धमकी देते हुए पत्रकारों को भाग जाने के लिए कहा और पत्रकारों से बोला कि किसके परमिशन से यहां आए हो उच्च अधिकारी निवेदन है कि एसडीएम कुंडा को पत्रकार की इज्जत के बारे में नहीं समझते हैं। उच्च अधिकारी से निवेदन है कि कुंडा एसडीएम पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Videos similaires