बच्चे भी हो रहे कोरोना संक्रमण के शिकार, नए मरीजों में एक बच्चा और किशोर भी शामिल

2021-04-10 2

शाजापुर। कोरोना का कहर छोटे बच्चों पर भी बर्फ रहा है स्थिति यह है कि जिले में सामने आ रहा है और उनके मरीजों में बच्चे भी शामिल है शनिवार को जिले में सामने आए 41 नए मरीजों में एक 9 वर्षीय बालक व 17 वर्षीय किशोर भी शामिल है। इसके अलावा एक मरीज 65 वर्ष का है और 38 मरीज इससे कम उम्र वर्ग के हैं। नए मरीजों में युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। मरीजों में 13 महिलाएं और शेष पुरुष हैं।

Videos similaires