ओदिच्च ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ गीता देवी ठाकुर

2021-04-10 3

शाजापुर। ओदिच्च ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ गीता देवी ठाकुर स्वर्गिय कृष्णदास ठाकुर की धर्म पत्नी का देवलोक गमन हो गया। अन्तिम संस्कार इंदौर में किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवार के सदस्याें ने ओदिच्च ब्राह्मण समाज व सर्व ब्राह्मण समाज व अन्य चिर-परिचित लोगो से निवेदन किया है की म.प्र शासन की गाईड लाईन का घ्यान रखते हुए माताजी की आत्मा की शांति के लिए कृपया घर पर ही रहकर प्रार्थना कर श्रृद्धांजली अर्पित करें।

Videos similaires