Government’s Guidelines for the prevention of corona are being torn apart. But, strictness has started over the last few days. Strict action has now been initiated against not wearing masks, not following social distancing, and spitting in public places.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर है। एक तरफ कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है तो दूसरी तरफ संक्रमण का रफ्तार भी चरम पर पहुंच रहा है. खासकर दिल्ली और महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद लोगों में कोरोना के प्रति लापरवाही भी कम नहीं हो रही है. यही वजह है कि राज्य सरकारें अब कोविड नियमों को तोड़ने वाले या फिर मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती बरत रही है. दिल्ली में मास्क का नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का चालान है. दिल्ली से सटे नोएडा में 100 रुपये जुर्माना लगाया जाता है. गाजियाबाद में 100 रुपये लेकर 1000 तक चालान का प्रावधान है. गुरुग्राम में 500 रुपये फाइन का प्रावधान है.
#Coronavirus #Mask #OneindiaHindi