अखिलेश यादव का बड़ा दांव II लोहिया वाहिनी के बाद अब सपा में 'बाबा साहेब वाहिनी'

2021-04-10 0

दलितों को साधने में अखिलेश यादव सबसे आगे
अखिलेश यादव के प्लान से बीएसपी की धड़कने तेज
बाबा साहेब के नाम पर सपा करेगी संगठन का गठन
सपा के एलान के बाद सियासत में खलबली हुई तेज
अखिलेश यादव दलितों को एक जुट करने में लगे

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दलितों के प्रति अपने अगाध प्रेम को जमकर दिखा रहे हैं और अखिलेश यादव के उजागर होते प्रेम से बीजेपी समेत बीएसपी की धड़कने बढ़ी हुईं हैं…बीएसपी और बीजेपी दोनों को अपने वोटबैंक के खिसकने का डर सता रहा है लेकिन अखिलेश यादव को रोकने का उनके पास को उपाय भी नहीं दिख रहा है…अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से दलित दीवाली मनाने का तो अव्हान किया ही है अब अखिलेश यादव ने एक और बड़ा एलान किया है जिसके बाद दलितों के मसीहा बनने का दावा करने वाले दलों की पेशानी पर परेशानी की लकीरें दिखाई दे रही हैं…दरअसल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर सक्रिय करेगी और प्रदेश में बाबा साहेब वाहिनी का गठन करेगी….अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है…अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “संविधान निर्माता आ. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्याय को दूर करने व सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश व देश के स्तर पर सपा की ‘बाबा साहेब वाहिनी’ के गठन का संकल्प लेते हैं.” बता दें पिछले दिनों ही अखिलेश यादव ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर दलित दीपावली मनाने का आह्वान किया था…उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट लिखा था, “भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान ख़तरे में है, जिससे मा. बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत को नयी रोशनी दी थी…इसलिए मा. बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती, 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी उप्र, देश व विदेश में ‘दलित दीवाली’ मनाने का आह्वान करती है.”इससे पहले अखिलेश यादव ने नाम लिए बिना ट्वीट कर कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा है कि कोरोना पर स्टार प्रचारक से सवाल- शामली उप्र में कोरोना के टीके की जगह कुत्ते के काटने पर लगाने वाले इंजेक्शन की जाँच में क्या मिला? टीके बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना कैसे हुआ? टेस्ट कम और रिपोर्ट देर से क्यों? अस्पताल में बेड और जान बचाने वाली दवाइयों की कमी क्यों?…अखिलेश यादव के इन सवालों और एलानों के बाद यूपी की सियासत में बीजेपी की हालत खराब हो रही है औऱ बीजेपी को अब जवाब देते नहीं बन रहा है वहीं ऐसा ही कुछ हाल नए एलानों के बाद बीएसपी का भी दिखाई दे रहा हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires