राहुल द्रविड़ ने गुस्से में सड़क पर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

2021-04-10 52

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने शांत और संयमित स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अपने एक नए विज्ञापन में राहुल इसके उलट एक बिलकुल ही अलग रूप में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया पर उनका ये एड पोस्ट करते हुए जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने राहुल भाई का ऐसा रूप कभी नहीं देखा। राहुल द्रविड़  ने दरअसल हाल ही में एक विज्ञापन शूट किया है, जिसमें उनका गुस्से वाला रूप दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ सड़क पर गाड़ी में बल्ले से तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। साथ ही वो ये भी कह रहे हैं कि वो यहां के गुंडे हैं। राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को राट कोहली  ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है- “राहुल भाई का ऐसा साइड कभी नहीं देखा।”


 

Videos similaires