कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में लोग हो रहे परेशान, घंटों खड़े रहने के बाद भी नहीं हो रहा इलाज

2021-04-10 34

शाजापुर। कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाले लोग परेशान हो रहे हैं उनका कहना है कि कई घंटे खड़े रहने के बाद भी कोरोना की जांच नही हो पा रही है दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी हैं। जिनके आने के कुछ समय बाद ही उनके कोरोना केस यहां के लोगों द्वारा की जा रही है। कोरोना जांच के लिए खड़े लोगों में शामिल एक युवती ने स्पष्ट कहा कि जिन लोगों के लिए फोन आ रहे हैं। उनकी जांच यहां की जा रही है। जबकि हम सुबह से यहां पर खड़े हैं हमारी जांच अब तक नहीं की गई है। कोरोना संक्रमण से निपटने और रोकथाम के प्रयासों में जिम्मेदारों का पक्षपात पूर्ण रवैया चिंता का विषय है जिसे लेकर लोगों द्वारा सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं।

Videos similaires