शाजापुर। अकोदिया मंडी में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश भर में उपाय किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में नगर में भी दो दिवसीय लाकडाउन लगाया गया है। वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा नगर के 15 वार्डों में ट्रेक्टर में लगाए पम्प के माध्यम से नगर के प्रत्येक वार्ड में सोडियम हाइपो क्लोराइट,फेनोलिक पावडर एवं केसोलिक पावडर का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं कुछ दिनों से मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है जिससे नगर मच्छरों की तादाद बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य नपा. अधिकारी भगवानसिंह भिलाला,नायब तहसीलदार मुकेश सांवले, निरीक्षक भंवर प्रजापति एवं चंदनसिंह तोमर,समन्दरसिंह चौहान,स्वच्छता प्रभारी कपील परमार ने नगर के प्रत्येक वार्ड,कालोनियों उपस्थित होकर दवाई का छिड़काव करवाया। जिससे नगर में संक्रमण न फैले। नपा. अधिकारी भिलाला ने बताया की पिछले दो माह में अब तक नगर के प्रत्येक वार्ड में 20 बार सोडियम हाइपो क्लोराइट,फलोरईड द्वारा पावडर एवंकेसोलिक पावडर का छिड़काव कर किया जा चुका है।