मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय सागर का निधन

2021-04-10 27

शाजापुर। मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष,मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय नागर का निधन हो गया है। स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां शुरुआती उपचार के बाद उन्हें उज्जैन रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना से संबंधित सारे लक्षण थे, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी या नहीं। पीड़ा बढ़ाने वाली बात यह भी है कि 30 तारीख को उनकी बड़ी बेटी की शादी है, जिसकी तैयारियों में वह लगे हुए थे। श्री नागर काफी मिलनसार और सामाजिक गतिविधियों में आगे रहने वाले व्यक्ति थे । उनके निधन की सूचना से शहर में शोक की लहर है।

Videos similaires