कोरोना के कारण सोने का कारोबार मंदा हुआ, सर्राफा व्यापारी बोले- शादियां हैं, मगर लोग नहीं आ रहे लेने

2021-04-10 2,021

सूरत। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने पर गहनों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इन दिनों गुजरात में कोरोना का सबसे ज्यादा असर सूरत पर है और यही वजह है कि सूरत में सोने का कारोबार मंदा हो गया है। सूरत के सर्राफा व्यापारी कह रहे हैं कि कीमतें गिरने के बावजूद सोने की बिक्री नहीं हो रही। शादियों का सीजन है, लेकिन लोग खरीददारी करने कम आ रहे हैं।

Videos similaires